Manipur Violence: NCW का डेलीगेशन मणिपुर पहुंचा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के बाद सड़क से लेकर संसद तक हंगामा है। इसी बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम राज्य पहुंची है और वह पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगी। साथ ही, महिलाओं के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...;
Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के एक सप्ताह बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम आज मणिपुर राज्य में पहुंची है। महिला आयोग के डेलीगेशन में शामिल सदस्य पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी की जांच-पड़ताल करेंगे। रेखा शर्मा इस डेलीगेशन (Delegation) की अध्यक्षता कर रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले कोई भी डेलीगेशन मणिपुर नहीं भेजा गया था।
मणिपुर के हालात पर दी थी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में वीडियो वायरल होने के एक महीने पहले भी किसी संगठन के एक व्यक्ति ने महिला आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि हिंसा (Violence) की आग में जल रहे राज्य में अपहरण, लिंचिंग, सुसाइड और यहां तक कि हत्याओं की घटनाओं के अलावा रेप के मामले भी सामने आए हैं। हालांकि, राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया था।
अभी तक मणिपुर की घटना में 7 आरोपी अरेस्ट
मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। पीएम, सीएम, मंत्री, विपक्षी दल से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है। हालांकि, मणिपुर की पुलिस के द्वारा भी मामले में सख्त एक्शन लिया जा रहा है और आरोपियों की दबिश के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में अब तक पुलिस ने 14 आरोपियों की पहचान कर ली है। साथ ही, अब तक 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि सातवें आरोपी को थौबल जिले से पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी अभियान जारी है।