Manipur Viral Video: मणिपुर हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, CM बीरेन बोले- फांसी दिलाएंगे
Manipur Viral Video: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के दौरान लड़कियों को नग्न अवस्था में घुमाने के आरोप में एक और आरोपी गिरफ्तार हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने बड़ी बात कह दी। पढ़ें सीएम ने क्या कहा...;
Manipur Viral Video: मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने लड़कियों को नग्न अवस्था में घुमाने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने दी है। सीएम ने कहा कि इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाला एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि सरकार अपराधियों के लिए मौत की सजा पर विचार कर रही है। सरकार कोर्ट से आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी।
समाज में घिनौने कृत्यों के लिए जगह नहीं- CM बीरेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम बीरेन ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति है, जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया। जैसा कि कल सामने आए इस दुखद वीडियो में दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की है। सीएम ने कहा कि फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। आरोपियों के लिए मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है।
मणिपुर में हिंसा तुरंत बंद हो- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है। राहुल ने पीएम मोदी समेत सीएम बीरेन पर भी जोरदार प्रहार किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी, मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है। मुद्दा तो यह है कि मणिपुर की महिलाओं को अथाह दर्द और आघात हुआ है। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर पीएम मोदी का बयान, बोले- देश शर्मसार हुआ