चिदंबरम से मिलकर डॉ. मनमोहन सिंह ने जारी किया बयान, कहा- जब अधिकारियों की कोई गलती नहीं तो...
डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने कहा कि यदि मंत्री (Minister) एक सिफारिश को मंजूरी देने के लिए उत्तरदायी है, तो सरकार (Government) की पूरी प्रणाली (System) ध्वस्त हो जाएगी।;
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने एक बयान जारी कर कहा कि हम अपने सहयोगी पी चिदंबरम (पूर्व केंद्रीय मंत्री) (P.Chidambaram) की हिरासत में निरन्तर नजरबंदी से चिंतित हैं।
चिदंबरम ने सर्वसम्मति से दी सिफारिश को मंजूरी
बयान में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रणाली में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। सभी निर्णय फाइलों में दर्ज सामूहिक निर्णय होते हैं। सरकार के छह सचिवों समेत एक दर्जन अधिकारियों ने जांच की और प्रस्ताव की सिफारिश की। मंत्री चिदंबरम ने सर्वसम्मति से सिफारिश को मंजूरी दी।
Press statement by Former PM Dr. Manmohan Singh on the continued detention in custody of Shri. @PChidambaram_IN pic.twitter.com/hJIpNqbbJ3
— Congress (@INCIndia) September 23, 2019
ध्वस्त हो जाएगी सरकार की पूरी प्रणाली
उन्होंने आगे कहा कि यदि अधिकारियों ने कोई गलती नहीं की है तो यह हमारी समझ से परे है कि किस तरह से सिफारिश को मंजूरी देने वाले मंत्री पर अपराध करने का आरोप लगाया जा सकता है। यदि मंत्री एक सिफारिश को मंजूरी देने के लिए उत्तरदायी है, तो सरकार की पूरी प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि हमें भरोसा है और हमें पूरी उम्मीद है कि अदालतें इस मामले में न्याय प्रदान करेंगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम से मुलाकात की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App