Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- भारत ने प्राप्त किया 400 बिलियर डॉलर के निर्यात का लक्ष्य, जानिये किन लोगों को दिया इसका श्रेय

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी अपने अनुभवों को साझा करते हैं, वहीं देशवासियों को मार्गदर्शन भी देते हैं।;

Update: 2022-03-27 03:33 GMT

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सुबह 11 बजे से मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू कर दिया है। वे समसामायिक घटनाओं और कार्यक्रमों पर देशवासियों का मार्गदर्शन करते हैं। प्रसार भारती (Prasar Bharati) अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर 23 भाषाओं और 29 बोलियों में इस कार्यक्रम को प्रसारित कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। आपने सुना होगा कि भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट का टारगेट हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार सुनने में लगता है कि यह अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन यह अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा भारत के सामर्थ्य से जुड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी 150 बिलियन तो कभी 200 बिलियन तक हुआ करता था। अब आज भारत से निर्यात 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसका यह मतलब है कि दुनिया भर में भारत से बनी चीजों की मांग बढ़ रही है, दूसरा मतलब यह भी है कि भारत की सप्लाई चेन दिनों दिन और मजबूत हो रही है। इसका एक बहुत बड़ा संदेश भी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश विराट कदम तब उठाता है, जब सपनों से बड़े संकल्प होते हैं। जब संकल्पों के लिए दिन-रात ईमानदारी से प्रयास होता है तो वो संकल्प सिद्ध भी होते हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में भी ऐसा ही होता है, जब किसी के संकल्प, उनके प्रयास, उसके सपनों से भी बड़े हो जाते हैं तो सफलता उसके पास खुद चलकर के आती है। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसान, हमारी कारीगर, हमारी बुनकर, हमारे इंजीनियर, लघु उद्यमी, हमारा एमएसएमई सेक्टर, ढेर सारे अलग-अलग प्रोफेशन के लोग, ये सब इसकी सच्ची ताकत है। इनकी मेहनत से ही 400 बिलियर डॉलर के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त हो सका है। 

पीएम मोदी ने इनको सराहा

पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात' में हम हमेशा स्वच्छता के आग्रहियों के प्रयासों को जरूर बताते हैं। ऐसे ही एक स्वच्छाग्रही हैं चंद्रकिशोर पटेल ली। उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र के नासिक में रहते हैं। उनका संकल्प बहुत गहरा है। वो गोदावरी नदी के पास खड़े रहते हैं और लगातार नदी में कूड़ा-कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्हें कोई ऐसा करता दिखता है तो तुरंत उसे मना करते हैं।

उन्होंने कहा कि एक और स्वच्छाग्रही हैं, जो कि उड़ीसा के पुरी के राहुल महाराणा हैं। राहुल हर रविवार को सुबह-सुबह पुरी के तीर्थ स्थलों के पास जाते हैं और वहां प्लास्टिक कचरा को साफ करते हैं। वो अब तक सैंकड़ों किलो प्लास्टिक कचरा और गंदगी साफ कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पुरी के राहुल हो या नासिक के चंद्रकिशोर, यह हम सबको बहुत कुछ सिखाता है। नागरिक के तौर पर हम अपने कर्तव्यों को निभाएं, चाहे स्वच्छता हो, पोषण हो या फिर टीकाकरण, इन सारे प्रयासों से भी स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। 

पीएम मोदी ने शिक्षा पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए, मैं सभी माता-पिता और अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे बेटियों को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बेटियों को स्कूल में दाखिला बढ़ाने के लिए कुछ दिन पहले ही कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव भी शुरू किया गया है, जिन बेटियों की पढ़ाई किसी वजह से छूट गई है, उन्हें दोबारा स्कूल लाने पर फोकस किया जा रहा है। पीएम मोदी ने जहां देशवासियों को नवरात्र समेत आगामी त्योहारों के लिए बधाई दी तो वहीं जलसंरक्षण की दिशा में भी जागरूक किया। 

बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। इसके बाद से यह कार्यक्रम आमतौर पर हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता रहा। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को कुछ अवधि के लिए रोक दिया था। 26 दिसंबर 2021 को साल का आखिरी प्रसारण था। इस साल का यह पहला प्रसारण होगा।


Tags:    

Similar News