Punjab: पंजाब पुलिस की असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 866 से अधिक कॉलोनियों के 5869 घरों में की चेकिंग
- पंजाब सरकार ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब पुलिस ने शहरों और कस्बों की कॉलोनियों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी।
;
पंजाब सरकार ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब पुलिस ने शहरों और कस्बों की कॉलोनियों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी। यह बड़ी कार्रवाई डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव यादव के निर्देशों पर की गई है। इस दौरान पुलिस ने कुल 5869 घरों की चेकिंग की है। पुलिस ने 866 से अधिक कॉलोनियों को घेरा और 322 शक्की व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
असामाजिक तत्वों के मन में खौफ पैदा करना मकसद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऑपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया। पुलिस फोर्स की भारी तैनाती के साथ इस कार्रवाई को उचित ढंग के योजना बनाकर पूरा करने के लिए आदेश दिया गया था। विशेष पुलिस डायरेक्टर जनरल कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़े ऑपरेशन का मकसद आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना भी एक मकसद था। इससे समाज में असामाजिक तत्वों के खौफ को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि SP और DSP रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में करीब 2500 पुलिस मुलाजिमों की 250 से अधिक टीमों ने इस ऑपरेशन को एक साथ अंजाम दिया है। पुलिस ने शक्की व्यक्तियों की तलाशी लेने के इलावा, किराये पर रह रहे किरायेदारों की भी जांच की। वहीं, स्पैशल DGP ने कहा कि पुलिस टीमों ने ऑपरेशन के दौरान 5869 घरों की चेकिंग की है। इसके अलावा 866 से अधिक कॉलोनियों को पुलिस ने घेरा और 322 शक्की व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 2.25 लाख रुपए की ड्रग मनी, 66.5 ग्राम हेरोइन और 11 मोबाइल भी बरामद किये हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।