मनोहर लाल खट्टर ने सीएम और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की

चंडीगढ़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मनोहर लाल खट्टर को सीएम और दुष्‍यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की राज्यपाल सत्‍यदेव नारायण ने शपथ दिलाई।;

Update: 2019-10-27 07:40 GMT

हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) और जनता जननायक पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन के ऐलान के बाद आज मनोहर लाल खट्टर ने (Manohar Lal Khattar) मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ग्रहण की। वहीं जनता जननायक पार्टी ने नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण ने मनोहर लाल खट्टर और दुष्‍यंत चौटाला को शपथ दिलाई। 

*दुष्यंत चौटाला को दिलाई गई डिप्टी सीएम पद की शपथ।

Chandigarh: Dushyant Chautala takes oath as the Deputy Chief Minister of Haryana, at the Raj Bhawan. #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/iXr7oyFauk

* राजभवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।


* राज्यपाल सत्य देव नारायण मंच पर पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रगान गाया गया।

* मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला पहुंचे मंच पर। शपथ ग्रहण कुछ मिनटों बाद

* सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला शपथ लेंगे।

* मनोहर खट्टर कैबिनेट में 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनमें दो मंत्री जेजेपी पार्टी के हो सकते हैं। अनिल विज के साथ-साथ कई युवा और नए चेहरे को मौका मिल सकता है।

* हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बनने जा रहे हैं। दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से फर्लो पर रिहा होकर बेटे के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।

* शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चंडीगढ़ के राजभवन पहुंचे। अन्य नेता भी मौजूद हैं।

* मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

* बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए चंढीगड़ पहुंच गए हैं।

राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता

बता दें कि शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित पार्टी की बैठक में खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने दुष्‍यंत चौटाला के साथ राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्‍यपाल ने सत्‍यदेव नारायण आर्य ने इसे स्‍वीकार करते हुए मनोहर लाल और दुष्‍यंत चौटाला को नई सरकार बनाने का न्‍योता दिया।

57 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार बन रही है। वहीं कई निर्दलीय विधायकों ने भी इन्हें समर्थन दिया है। मनोहर लाल ने शनिवार का बताया कि हमारे पास 57 विधायक हैं। जिनमें भाजपा के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायक है। इन विधायकों के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया था।

ये नेता हो सकते हैं शामिल

पार्टी सूत्रों के अनुसार मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कुछ सांसद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं जेजेपी की तरफ से दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला और मां नैना चौटाला शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News