Army Day 2020: सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद बोले, स्वतंत्रता सेनानियों को दी जाए पेंशन
Army Day 2020: राजस्थान के जयपुर में सशस्त्र सेना के राष्ट्रीय गौरव सेनानी दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने ने बड़ी घोषणा की है।;
Army Day 2020: राजस्थान के जयपुर में सशस्त्र सेना के राष्ट्रीय गौरव सेनानी दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवने ने बड़ी घोषणा की है।
एएनआई के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि सेना ने प्रस्ताव दिया है कि 1965 और 1971 के युद्ध के बुजुर्गों को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दी जाए।
सेना वेटरन्स डे आज
चौथे सशस्त्र बल वेटरन्स डे पर उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को सैन्य पुलिस में शामिल कर रहे हैं। कुल 1700 वाहिनी सैन्य पुलिस में शामिल की जाएगी। इस वर्ष 6 जनवरी से 101 महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है।
Army Chief General Manoj Mukund Narawane: Army has proposed that the veterans of 1965 and 1971 war be given the freedom fighters' pension. https://t.co/9NZTTZL4M1
— ANI (@ANI) January 14, 2020
वहीं इस मौके पर नरवने ने सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं परिवारों को वेटरन्स डे की शुभकामनाएं दीं। आप सभी भूतपूर्व सैनिक, देश के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। आप पर पूरा देश गर्व करता है।
बता दें कि अभी हाल ही में जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने 28वें सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उनसे पहलेय़ जनरल बिपिन रावत थे। जनरल नारवने ने सेना की कमान संभालने से पहले सेना के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त थे।
हाल ही में सेना प्रमुख ने कहा था अगर केंद्र सरकार कहे तो सेना पीओके में कार्रवाई के लिए हम तैयार हैं। इसके जवाब में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं। सेना का काम ही ये है और हमारी सेना तैयार है। अब सरकार तय कर ले उन्हें क्या करना है।