देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच स्वास्थ्य मंत्री की सभी राज्यों को एडवाइज, बच्चों के टीकाकरण में लाएं तेजी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की और समीक्षा की। उन्होंने राज्यों से स्कूली बच्चों का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर देश में तेजी से फैल रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण (Covid-19) के 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की और समीक्षा की। उन्होंने राज्यों से स्कूली बच्चों का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा की गई और इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव भी मौजूद थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से नियमों और टीकाकरण कार्यक्रम का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों की तलाश करने और साथ ही कोरोना वायरस की जेनेटिक सीक्वेंसिंग का भी आह्वान किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि अगर पाबंदियां हटा भी ली जाएं, तो भी कोरोना पर लागू होने वाले नियमों को लागू करने पर ध्यान देना चाहिए। विदेश से आने वाले हर शख्स का टेस्ट, टीकाकरण विशेष ध्यान दें। देश में लगातार तीसरे दिनों से 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार ने राज्यों को डोर-टू-डोर अभियान, 12 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण, 18 से 59 साल के बच्चों के लिए बढ़े हुए टीकाकरण और 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण पर जोर दिया है। साथ ही बैठक में सभी राज्यों से कहा गया कि ऐसे वक्त में कोरोना वैक्सीन बर्बाद न हो।