जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मार गिराए 3 आतंकी

मुठभेड़ सोपोर के सीर गांव में आधी रात के आसपास शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। वर्तमान में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।;

Update: 2021-08-24 02:14 GMT

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी कारण हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी हमेशा भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। वहीं भारतीय सुरक्षाबल भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सोपोर के सीर गांव में आधी रात के आसपास शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। वर्तमान में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

सोमवार को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया मुठभेड़

बता दें कि कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा था कि श्रीनगर (Srinagar) में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया था कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी। लश्कर और टीआरएफ के टॉप कमांडर अब्बास शेख और साकिब मंजूर को निशाना बनाया गया। यह एक बड़ी सफलता है।

इसके अलावा 21 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक आतंकी की पहचान वकील शाह के रूप में हुई थी। वहीं पुलिस ने अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान अब्दुल हमीद चोपन और इलियास नजर के रूप में की है। चोपन का बेटा आदिल भी आतंकवादी था और नागरिकों की हत्या में शामिल था। जो साल 2017 में हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।

Tags:    

Similar News