जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के मुठभेड़ मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को वेलू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।;
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कश्मीर आईजीपी ने बताया कि अनंतनाग में कोकेरनाग इलाके के वेलू में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को वेलू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से गिरा देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुई तीनों आतंकियों को मार गिराया।