Mausam Ki Jankari: देहरादून में बादल फटा, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची- जानें हिमाचल और ओडिशा का हाल
उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के बादल फटा। रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में शनिवार तड़के 2.45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी।;
Mausam Ki Jankari: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun Cloudburst) में आज सुबह बादल फट गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार बारिश (Rains) के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा ओडिशा भी बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग ने ओडिशा (Odisha) में आज बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में लगातार बारिश, बाढ़ (Floods), आंधी और जलभराव से प्रभावित राज्यों पर एक राउंड-अप है।
तमसा नदी ने विकराल रूप धारण किया
उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के बादल फटा। रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में शनिवार तड़के 2.45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी। सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। इतना ही नहीं कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है। आचार्य बिपिन जोशी के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
धर्मशाला में भूस्खलन हुआ, मंडी और कुल्लू सभी स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण आज स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम को जारी किए एक आदेश में ये जानकारी दी। वहीं कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगातार बारिश को देखते हुए पूरे जिले में आंगनबाडी केंद्रों समेत सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। आज धर्मशाला में भूस्खलन भी हुआ है।