चक्रवात जवाद कहर बरपाने को तैयार- आंध्र प्रदेश से 65 ट्रेनें रद्द, राज्य के इन जिलों में 4 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने जिला अधिकारियों से कहा था कि आप यह सुनिश्चित कीजिए कि तूफान की वजह से कोई भी परेशानी नहीं हो।;

Update: 2021-12-03 08:06 GMT

Mausam Ki Jankari: चक्रवाती तूफान 'जवाद' का खौफ आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में देखा जा रहा है। तूफान 'जवाद' के मद्देनजर विशाखापत्तनम जिले के कलेक्टर ने स्कूलों को 3 और 4 दिसंबर को बंद करने का आदेश दिया है। आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बीते गुरुवार को चक्रवाती तूफान 'जवाद' को लेकर श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के जिला अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने जिला अधिकारियों से कहा था कि आप यह सुनिश्चित कीजिए कि तूफान की वजह से कोई भी परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम ने जिला अधिकारियों से कहा कि जहां कहीं भी जरूरी हो, राहत शिविर स्थापित करने की व्यवस्था की जाए। 

65 ट्रेनों को किया गया रद्द

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाल्टेयर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिवीजन एके त्रिपाठी ने कहा चक्रवाती तूफान जवाद को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने 3 और 4 दिसंबर के लिए विशाखापत्तनम जिले से करीब 65 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले 12 घंटों के दौरान पश्चिम-मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'जवाद' में बदल जाएगा।

तूफान के शनिवार की सुबह को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है। इससे पहले मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि विशाखापत्तनम से लगभग 770 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में गुरुवार देर रात बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह दबाव शुक्रवार की सुबह (यानी आज) पश्चिम-मध्य से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव में बदल गया है। 

Tags:    

Similar News