Mausam Ki Jankari: दिल्ली में प्रदूषण, उत्तर भारत में हल्की ठंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में बारिश की चेतावनी
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले 5 दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।;
Mausam Ki Jankari: मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले 5 दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव होगा। तो कई राज्यों में हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हैदराबाद और तेलंगाना जैसे राज्यों में अभी भी बरसात को लेकर हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। बीते शनिवार और रविवार को हैदराबाद और तेलंगाना में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। कई इलाकों में पानी भर गया था और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। तेलंगाना सरकार के अनुसार, राज्य में भारी बारिश के चलते 50 लोगों की मौत हुई है। अनुमान के मुताबिक 9,000 करोड़ रुपये का नुकसान बारिश के कारण हुआ है।
दिल्ली और उत्तर भारत का मौसम
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी कराया है। साथ ही कहा है कि अभी दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह शाम मौसम में हल्की ठंड रहेगी ठंड के चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है। पीएम 2.5 कणों में से 19 फीसदी पराली जलाने की वजह से आए हैं, जो पहले के मुकाबले बढ़ गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की ठंड को लेकर पूर्व अनुमान लगाया है। उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे कई राज्यों में सुबह शाम हल्की ठंड रहेगी और मौसम बदलाव देखने को भी मिलेगा।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में बारिश
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश का अनुमान है वह इसके अलावा छत्तीसगढ, गुजरात में भी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उत्तरी कोंकण और गोवा में कुछ हिस्सों पर हल्की बारिश हो सकती है।