मौसम की जानकारी: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के 13 राज्यों हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, अंडमान निकोबार और मेघालय में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है।;
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार को पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, अंडमान निकोबार और मेघालय में बहुत ज्यादा बारिश की आशंका है। साथ ही मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से, बिहार गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश के 32 जिलों में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मेट्रोलॉजिस्ट जीडी मिश्रा ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, लेकिन पश्चिमी हिस्से में मानसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है। इसके चलते इंदौर, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा और अलीराजपुर समेत 10 जिलो में सोमवार सुबह भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भोपाल समेत 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
इन पांच राज्यों में भारी बारिश की आशंका
अनुमान के मुताबिक अगले दो दिन गुजरात, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र सहित दक्षिण के प्रमुख पांच राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस साल उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं हरियाणा में अभी तक 41 फीसदी और बिहार में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App