Mausam Ki Jankari: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Mausam Ki Jankari: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ राज्यों में कहीं हल्की की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज सुबह दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।;
Mausam Ki Jankari: देश में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम की मार जारी है। दिल्ली (Delhi Weather) समेत देश के कई राज्यों में बारिश (Rain) को लेकर अलर्ट (IMD Alert) जारी किया गया है। वहीं कुछ राज्यों में कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है ताे कुछ राज्य जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी (Uttarakhand, Himachal Pradesh, Haryana and UP) में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज सुबह दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा, यूपी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार पंजाब और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। शाम को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले 2 घंटों मे इन राज्यों में होगी बरसात
हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश के आसार है। हरियाणा के नरवाणा, बरमाला, रेवाड़ी में अगले 2 घंटों मे बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। पंजाब में भी कई दिनों से कमजोर पड़ा मॉनसून सक्रिय होने जा रहा है जिसके बाद यहां कई इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्की बारिश से हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां तेज बारिश के साथ बारिश जारी रह सकती है।
उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, बिहार में मिलेगी राहत
यूपी के कई बड़े शहरों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। बिहार में बारिश से मिलेगी थोड़ी है। लेकिन यहां बारिश पूरी तरह बंद नहीं हुई है। आईएमडी ने बताया कि अगले कुछ घंटों में बिहार में बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।
उत्तराखंज और हिमाचल प्रदेश जोरदार बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज भारी बारिश देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी यहां जोरदार बारिश होगी इसलिए राज्य के लिए ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल और देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथी ही लोगों ले भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने के लि ए कहा गया है।