Mausam Ki Jankari: आईएमडी ने देश के कई राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी, इन हिस्सों में चढ़ेगा पारा
देश के कई राज्यों में अभी से ही लोगों को जून-जुलाई (June-July) जैसी गर्मी (summer) का एहसास होने लगा है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department- IMD) ने देश के कई राज्यों ने आगे तीन दिनों में भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी है।;
Mausam Ki Jankari: देश के कई राज्यों में अभी से ही लोगों को जून-जुलाई (June-July) जैसी गर्मी (summer) का एहसास होने लगा है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department- IMD) ने देश के कई राज्यों ने आगे तीन दिनों में भारी बारिश (Rain) की चेतावनी जारी है। इसके अलावा विभाग ने उत्तर भारत (North India) समेत देश के कई राज्यों में लू की भी चेतावनी जारी की है।
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू चलने की ज्यादा संभावना है। गुजरात में तापमान में कमी दर्ज नहीं की जाएगी यहां पारा ऊपर चढ़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।
आईएमडी ने इन राज्यों में बारिश को लेकर दी चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं बहुत तेजी के साथ चलेंगी। ये तेज हवाएं आने वाले पांच दिनों में मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में भारी बरसात की वजह बनेंगी। 2 से 4 अप्रैल के बीच सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में बारिश की उम्मीद है। तीन से चार अप्रैल को मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि 121 वर्षों में इस वर्ष मार्च का महीना सबसे गरम रहा है। वहीं 1908 के बाद सबसे कम बारिश मार्च के महीने में दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार,एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में उत्तर भारत में इस दौरान असामान्य रूप से पारा बढ़ा और बारिश कम हुई। दक्षिण भारत का मौसम तंत्र भी इस वजह से प्रभावित हुआ है।