Mausam Ki Jankari: दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट, अगले दो घंटों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश
Mausam Ki Jankari: पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।;
Mausam Ki Jankari: पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है । वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि 27 से 29 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में जमकर बरसात होगी। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। असम और मेघालय में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
उत्तर भारत का मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश बताई है। मौसम विभाग ने बीते शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है । वहीं पूर्वी भारत के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
वही उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।तो वहीं दक्षिण भारत के महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना जैसे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग में बिहार और झारखंड में बारिश के अलावा बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी कर दिया है। बिहार के दस जिलों में 4.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 13 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में बीते 1 सप्ताह से लगातार मौसम बदल रहा है। दिल्ली एनसीआर में बारिश और हवा की वजह से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने 27 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और वही मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश
अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली के रोहिणी, बवाना, बुरारी, बद्री, संगम विहार, अक्षरधाम, आईटीओ, लाजपतनगर, लोदी रोड, सफदरजंग, राजीव चौक के कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।
महाराष्ट्र का मौसम
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट भी जारी कर दिया है। लोगों से समुंदर किनारे ना जाने की अपील की है।
मौसम विभाग में मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि समुंद्र में 4.52 मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी है। जिसे देखते हुए लोगों से समुंदर से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं इससे पहले मुंबई में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया था। आने वाले 2 से 3 दिनों में मुंबई में बारिश हो सकती है।