Mausam Ki Jankari: कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ रेड अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब (Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh and Punjab) में भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी है।;
मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) घोषित कर दिया है, तो वहीं आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब (Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh and Punjab) में भारी बारिश को लेकर भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि गरज के साथ इन राज्यों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट बताती है कि नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भारी बारिश के साथ भारी हिमपात होगा। दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है। बीते कई दिनों से तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई। कोमोरिन के आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते मौसम में परिवर्तन हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 22 से 24 अक्टूबर तक कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 23 अक्टूबर को मौसम और खराब होगा। मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। खराब मौसम में हवाई और सड़क सेवाएं प्रभावित होंगी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य राजमार्ग प्रभावित हो सकते हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 26 अक्टूबर को लौटने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बर्फबारी की संभावना है।