Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत पर मेहरबान हुआ मानसून, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत मुंबई तक जोरदार बारिश
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 4 दिनों का अलर्ट जारी कर दिया था। सोमवार और मंगलवार को उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश,दिल्ली, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश होती रहेगी।;
Mausam Ki Jankari: देश के कई राज्यों में मानसून का सीजन छा गया है। दक्षिण-पश्चिमी पूरे उत्तर भारत (North India) में मेहरबान हो चला है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में सुबह से ही बरसात हो रही है। मध्यम और तेज बारिश का असर कई राज्यों में साफ देखा जा रहा है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 4 दिनों का अलर्ट जारी कर दिया था। सोमवार और मंगलवार को उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश,दिल्ली, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) होगी। बुधवार को बादल छा सकते हैं तो वहीं गुरुवार से मौसम साफ होने की संभावना है।
दिल्ली-गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की वजह से जाम लग गया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार यानी 19 जुलाई को बारिश जारी रहेगी। दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है। जबकि कहीं कहीं पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। पहले मुंबई और अब उत्तराखंड के मांडो गांव में बादल फट गया। जिसके वजह से कई लोगों की मौत हो गई।
उत्तर भारत में 7 दिनों की मौसम की भविष्यवाणी
इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों के लापता होने की खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में 23 जुलाई तक बारिश होगी। जबकि अगले 7 दिनों तक मानसून का असर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में साफ दिखाई देगा।
मुंबई और उत्तराखंड में आफत
जबकि दूसरी तरफ मुंबई में सोमवार को हुई भारी बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन बीते रविवार को बारिश की वजह से बड़ा हादसें हुए। लोकल ट्रेन और बस सेवाएं एक बार फिर सामान्य हो गईं। रविवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई। रविवार को लगातार बारिश के कारण लोकल ट्रेन और बस सेवाएं प्रभावित हुईं। जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। चेंबूर के माहुल इलाके में एक दीवार गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई और कुछ घर इसके नीचे दब गए।