Mausam ki Jankari: मौसम विभाग का बारिश को लेकर हाई अलर्ट, यूपी के 14 जिलों समेत जानें अपने राज्य का हाल

उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब (Uttar Pradesh, Bihar, Delhi, Haryana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Punjab) में हल्की बारिश की संभावना है।;

Update: 2021-09-18 09:45 GMT

Mausam ki Jankari: मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब (Uttar Pradesh, Bihar, Delhi, Haryana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Punjab) में हल्की बारिश की संभावना है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक गुजरात, उत्तर पश्चिम भारत, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 19-21 सितंबर के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल में छिटपुट भारी बारिश के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में बारिश होगी।

उत्तर प्रदेस के 14 जिलों में अलर्ट

अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर राज्य के 10 जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। सर्वाधिक 215 मिमी बारिश का रिकॉर्ड आजमगढ़ में बना है। लखनऊ में जलभराव की समस्या दिखी। कुल मिलाकर यूपी में औसतन 40.3 मिमी बारिश हुई। जबकि केवल 5.5 मिमी बारिश का अनुमान था। पूर्वांचल के बलिया, मऊ, देवरिया समेत 14 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

Tags:    

Similar News