मायावती का खुलासा, RSS भी छोड़ रही पीएम मोदी का साथ, चुनाव आयोग से की ये अपील
लोकसभा चुनवा के अंतिम चरण के प्रचार के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और वहीं चुनाव आयोग के बड़ी अपील की है।;
लोकसभा चुनवा के अंतिम चरण के प्रचार के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और वहीं चुनाव आयोग के बड़ी अपील की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि मोदी की सरकार यह चुनाव हार रही है, ऐसा प्रतीत होता है कि आरएसएस ने भी उनका समर्थन करना बंद कर दिया है। अधूरे चुनावी वादों और जनता के आंदोलन के मद्देनजर, उनके स्वयंसेवकों को काम में नहीं लगाया जा रहा है, इसने पीएम मोदी को परेशान कर दिया है।
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati: During a ban on a candidate for violating Model Code of Conduct (MCC), if they go to a public place or offer prayers at a temple & it is shown in media, it should be stopped. Election Commission should take action on it. https://t.co/5wUQ3zASSy
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2019
मायावती ने आचार संहिता उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों को लेकर कहा कि यदि वो लोगों के बीच मंदिर जाकर पूजा करते हैं और मीडिया में दिखाते हैं। यह रूकना चाहिए। चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
वहीं आगे मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान रोडशो करना और मंदिर जाना एक फैशन सा हो गया है। जहां वो काफी पैसा खर्च करते हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवार की पूरे खर्च की सीमा को जोड़ना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App