नागरिकता कानून पर मचे बवाल को लेकर मायावती ने जताई चिंता, पुलिस कार्रवाई को लेकर की हाईलेवल जांच की मांग
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही इस कार्रवाई को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।;
नागरिकता कानून पर हुआ वबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय में हुए विरोध को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार और पुलिस की कार्रवाई को निशाना साधा है।
मायावती ने इस पूरे मामले की निंदा करते हुए कहा कि नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में तथा पूरे जामिया क्षेत्र में जो बेकसूर छात्र व आम लोग शिकार हुए हैं, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी पीड़ितों के साथ है।
1. नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में तथा पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आमलोग शिकार हुए हैं यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है तथा पार्टी पीड़ितों के साथ है।
— Mayawati (@Mayawati) December 16, 2019
मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए और पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए। माया ने कहा कि वरना यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही सभी साम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति व्यवस्था को बनाये रखें।
2. ऐसे में उ.प्र. व केन्द्र सरकार को चाहिये कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिये तथा पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) December 16, 2019
आपको बता दें कि रविवार को हुए प्रदर्शन में छात्रों ने जमकर तोडफोड की और प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। छात्रों को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। पुलिस को उग्र हुए छात्रों को संभालने लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में जामिया के 50 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।
3. वरना यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही, सभी साम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखें।
— Mayawati (@Mayawati) December 16, 2019
लेकिन पुलिस मुख्यालय के बाहर छात्रों के प्रदर्शन के बाद आज तडके गिरफ्तार किए सभी छात्रों को रिहा कर दिया गया। जामिया में हुई झड़प में 6 पुलिसकर्मी और 11 छात्र घायल हुए थे। आज फिर छात्रों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस पूरे मामले को लेकर सतर्क है।
जामिया में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद, उत्तरप्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App