MCD Elections 2022: अब मनीष सिसोदिया ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, दिल्ली के इस गांव ने किया मतदान का बहिष्कार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि कई नाम मतदाता सूची में नहीं थे।;
दिल्ली में 250 नगर निगम (MCD Elections 2022) के वार्डों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच एमसीडी चुनाव में भाजपा और आप धांधली का आरोप लगा रही हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि कई नाम मतदाता सूची में नहीं थे। इससे पहले बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने भी कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट के गायब होने पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और मतदान के लिए जाते समय शहर को एक साथ स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की।
मतदान के दिन मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने जनता से अपील की है कि अगर वे स्वच्छ दिल्ली चाहते हैं, तो अपनी सरकार बुद्धिमानी से चुनें। मैं सभी 1.5 करोड़ मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करते समय इस बात को ध्यान में रखें कि एमसीडी की मुख्य जिम्मेदारी दिल्ली को साफ रखना, स्वच्छता के मुद्दे, लैंडफिल, भ्रष्टाचार, पार्किंग गंदगी, आवारा जानवर और दूसरों के बीच स्कूल और अस्पताल बनाना है।
इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
वहीं दूसरी तरफ बाहरी दिल्ली के बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव के लोगों ने वोट नहीं करने का फैसला किया है। गांव में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कम से कम 3500 मतदाता हैं। मगर अभी तक एक भी वोटर वोट करने के लिए नहीं पहुंचा है। दरअसल, गांव के लोग समस्याओं का समाधान नहीं होने की वजह से नाराज हैं।