जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर चीनी प्रवक्ता की टिप्पणी पर रवीश कुमार ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर चीनी प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।;

Update: 2019-08-06 13:38 GMT

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर चीनी प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, भारत के क्षेत्र से संबंधित एक आंतरिक मामला है। भारत अन्य देशों के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करता है और इसी तरह भारत अन्य देशों से भी उम्मीद करता है कि वह इसी तरह से काम करेगा।

बता दें कि मंगलवार को चीनी विदेश प्रवक्ता छुनयिंग ने भारत द्वारा तथाकथित लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र की स्थापना किए जाने के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन वर्तमान में कश्मीर स्थिति पर बड़ा चिंतित है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत-पाक के बीच ये मुद्दा इतिहास के द्वारा छोड़ा गया है। यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय समुदाय में सर्वमान्य है। उन्होंने संबंधित पक्षों को संयम बरतते ने कहा।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एकतरफा कदम नहीं उठाना चाहिए। हम भारत-पाक से बातचीत और सलाह के जरिए संबंधित विवाद का शांतिपूर्ण समाधान करने की अपील करते हैं ताकि शांति और स्थिरता को बनाए रखा जा सके।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। जिस वजह से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में यूएन जाने की बात कही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News