कनाडा में मां 'काली' का विवादित पोस्टर दिखाने पर भारत सरकार सख्त, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

मां 'काली' (Kaali) के विवादित पोस्टर पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया और सरकार ने फिल्म दिखाने पर सख्त रूख अपनाया है।;

Update: 2022-07-07 16:16 GMT

मां 'काली' (Kaali) के विवादित पोस्टर पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया और सरकार ने फिल्म दिखाने पर सख्त रूख अपनाया है। बागची ने कहा कि कनाडा के ओटावा में हमारे उच्चायोग ने इस पर बयान दिया है। उनके बयान के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने भी बयान जारी कर अपनी ओर से माफी मांग ली है।

समचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अरिंदम बागची ने कहा कि मुझे लगता है कि इसे अब वहां प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि यह घरेलू मामला है। इसका विदेश नीति से कोई लेना-देना नहीं है। 

भारतीय उच्चायोग ने मामला सामने आने के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से इस तरह की भड़काऊ सामग्री को वापस लेने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा था कि हमें कनाडा में हिंदू समुदाय के नेताओं से लघु फिल्म के पोस्टर में हिंदू देवी के अपमान की एक शिकायत मिली है। जिसे टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में दिकाया गया था।

यह है पूरा मामला

बता दें कि टोरंटो की रहने वाली भारतीय फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को शेयर किया और जिसमें हिंदू देवी मां काली धूम्रपान करते हुए और एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा अपने हाथ में लिए हुए दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर के सामने आने के बाद मणिमेकलाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। गौ महासभा ने कहा कि उन्होंने मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं टीएमसी सांसद ने भी मां काली के इस पोस्टर को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद उनकी भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Tags:    

Similar News