राहुल गांधी को मिला महबूबा का साथ, भारत जोड़ो यात्रा में बेटी के साथ हुई शामिल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज फिर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से शुरू हुई। इस दौरान यात्रा में महबूबा मुफ्ती भी अपनी बेटी के साथ शामिल हुई।;

Update: 2023-01-28 07:38 GMT

कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज फिर जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से शुरू हुई। दरअसल सुरक्षा के चलते यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया था। जिसके बाद आज से फिर यात्रा को बहाल कर दिया गया है।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) भी यात्रा में शामिल हुए हैं। महबूबा मुफ्ती के साथ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं। वहीं, यात्रा में महबूबा मुफ्ती की पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा आज पुलवामा होते हुए पंथा चौक तक जाएगी। इस बीच प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इसमें शिरकत कर सकती हैं। यात्रा 29 जनवरी को पंथा चौक से शुरू होकर बुलेवार्ड रोड स्थित नेहरू पार्क तक चलेगी। पंथा चौक पर रात्रि विश्राम के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार की सुबह आगे बढ़ेगी और शहर के बुलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास समाप्त होगी।

राहुल ( Rahul Gandhi) सोमवार को एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, इसके बाद एसके स्टेडियम में जनसभा करेंगे। इस जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

वहीं, राहुल की सुरक्षा को लेकर सियासत जोरो पर है। कांग्रेस ने एक दिन पहले राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए यात्रा रोक दी थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। राहुल की सुरक्षा में 25 कंपनियां तैनात हैं। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री को भेजे गए पत्र को ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया था।

Tags:    

Similar News