'सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी BJP के एजेंडे को आगे बढ़ाना नहीं', जम्मू-कश्मीर के मद्दे पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।;

Update: 2023-12-09 10:36 GMT

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर कहा कि इसकी सुनवाई में देरी की गई।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे की सुनवाई में देरी की है। इसमें उन्हें पांच साल लग गए। पिछले फैसलों में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की संवैधानिक सभा के बिना अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहता हूं कि उनकी जिम्मेदारी बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाना नहीं है, बल्कि इस देश की अखंडता और संविधान की अखंडता बनाए रखने की है।

BJP की जीत पर दी थी ये प्रतिक्रिया

इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार यानी 5 दिसंबर को तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी पार्टी की जीत नहीं है, बल्कि केंद्र की धन शक्ति, एजेंसियों, उसके चुनाव आयोग और मीडिया के कारण है। उन्होंने दावा किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकेले चुनाव मैदान में आती, तो वह एक भी सीट नहीं जीत पाती।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक पार्टी समारोह में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं है, यह देश की सरकार, इसकी एजेंसियों, इसकी धन शक्ति, इसके चुनाव आयोग और इसकी मीडिया की जीत है।

यह भी पढ़ें :- 'धन शक्ति, एजेंसियों और चुनाव आयोग की जीत हुई', तीन राज्यों में BJP की सफलता पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

Tags:    

Similar News