यूपी में बीजेपी से 'छुटकारा' 1947 की तुलना में 'बड़ी आजादी' होगी: महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा पार्टी से छुटकारा पाना 1947 से बड़ी आजादी (Azadi- आजादी) होगी क्योंकि वे देश को बांटना चाहते हैं।;
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( PDP- पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP- भाजपा) पर कटाक्ष किया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा पार्टी से छुटकारा पाना 1947 से बड़ी आजादी (Azadi- आजादी) होगी क्योंकि वे देश को बांटना चाहते हैं।
सोमवार को महबूबा मुफ्ती ने आदिवासी युवा सम्मेलन को संबोधित में कहा था कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए वे (भाजपा) औरंगजेब और बाबर को वापस बुला रहे हैं। आज हमें भाजपा से छुटकारा पाने का मौका मिला है। भाजपा से छुटकारा पाना 1947 की भारत की आजादी से बड़ी आजादी हो क्योंकि वे देश को बांटना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर वे राज्य के विकास का वादा करते हैं तो उत्तर प्रदेश में विकास दिखाएं। वे बाहरी लोगों को नौकरी और जमीन दे रहे हैं और फिर उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य में विकास होगा। मैं उन्हें उत्तर प्रदेश में विकास दिखाने के लिए कहती हूं। वे यूपी में अस्पताल उपलब्ध नहीं करा सकते हैं।
'Getting rid' of BJP in UP will be 'greater azadi' than in 1947, says Mehbooba Mufti
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zRCDlFvk6D#UPElections2022 pic.twitter.com/hvcerB4Jdd
चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।