Covid-19: अक्टूबर में पीक पर होगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर! गृह मंत्रालय ने PMO को सौंपी रिपोर्ट

विशेषज्ञ समीति ने बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा तैयारियों की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल चिकित्सा सुविधाएं कहीं भी जरूरत के करीब नहीं हैं। रिपोर्ट में बीमारी से जूझ रहे बच्चों और विकलांग लोगों के बीच टीकाकरण को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।;

Update: 2021-08-23 07:35 GMT

भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता दिख रहा है। एक विशेषज्ञ समिति ने कोविड की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) को लेकर चेतावनी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत (India) में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर के महीने में पीक पर होने की उम्मीद है। विशेषज्ञ समीति ने बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा तैयारियों की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल चिकित्सा सुविधाएं कहीं भी जरूरत के करीब नहीं हैं। रिपोर्ट में बीमारी से जूझ रहे बच्चों और विकलांग लोगों के बीच टीकाकरण को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गठित राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने पीएमओ को हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा है कि बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, जैसे- डॉक्टर, कर्मचारी, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस इत्यादि जैसे उपकरण कहीं भी नहीं हैं। बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की स्थिति में इन सब की जरूरत हो सकती है। रिपोर्ट में बीमारी से जूझ रहे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीनेशन पर पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

देश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.63 प्रतिशत हुआ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले आए जो कि 160 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.63% हो गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 57.05 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.44 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

भारत में कोरोना की स्थिति

* कुल मामले: 3,24,49,306

* कुल एक्टिव मामले: 3,33,924

* कुल रिकवरी: 3,16,80,626

* कुल मौतें: 4,34,756 

Tags:    

Similar News