गृह राज्य मंत्री ने संसद में दी रिपोर्ट, धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में 84 बार घुसपैठ की कोशिश

संसद में गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में हुई घुसपैठ को लेकर बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2019-12-10 09:14 GMT

संसद में गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में हुई घुसपैठ को लेकर बड़ा बयान दिया है। संसद में रेड्डी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में 84 बार घुसपैठ की कोशिश की गई।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए कई बार कोशिश की गई। अगस्त 2019 से सीमा पार से इस तरह के 84 प्रयास किए गए।

राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि साल 1990 के बाद से 1 दिसंबर, 2019 तक सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में 22,557 आतंकवादियों को मार गिराया गया। 

लोकसभा में रेड्डी ने कहा जम्मू कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वीकृत लगभग 4800 करोड़ रुपये 7वें वेतन आयोग के भत्ते के आधार पर हो रही है। जैसा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा सूचित किया गया है, कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने किसानों/कृषकों और खेतिहर मजदूरों द्वारा आत्महत्या की सूचना दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News