Army Helicopter Crash: कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश केस में चश्मदीद का बड़ा बयान, जानें कैसे हुआ हादसा
तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में बुधवार को भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर MI-17v5 क्रैश हो गया।;
तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में बुधवार को भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर MI-17v5 क्रैश हो गया। सूत्रों ने बताया कि हादसे में 11 शव बरामद हो चुके हैं और 3 लोगों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बिपिन रावत (Bipin rawat) और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। हादसे को लेकर एक चश्मदीद का बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने बताया कि पहले हेलीकॉप्टर में आग लगी और उसके बाद ये क्रैश हो गया। खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत कई कर्मचारी सवार थे। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोगों के सवार होने की खबर है। जिसमें तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
अचानक हुए हादसे का शिकार हुए इस विमान को रूस से इंपोर्ट किया गया है। एमआई-17वी5 विमान काफी सुरक्षित माने जाते हैं। इसके बावजूद विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। फिलहाल, हादसे लेकर सेना ने जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सबसे पहले सामने आई तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को धुएं से जलते देखा जा सकता है।
अभी तक हेलीकॉप्टर में क्रैश हुए लोगों के नामों की लिस्ट सामने आ चुकी है। लिस्ट में बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल-एनके विवेक कुमार, एल-एनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल इस चौपर में सवार थे। दोनों एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। नीलगिरी के जंगली इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।