Mi-17 Helicopter Features: भारत में नहीं रूस में बनते हैं MI सीरीज के ये हेलीकॉप्टर, 26/11 में ऑपरेशन को दे चुका है अंजाम, ये हैं खासियतें
- तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
- Mi 17V5 हेलीकॉप्टर में सवार था सीडीएस बिपिन रावत का काफिला
- मॉर्डन टेक्नोलॉजी के लैस है भारतीय सेना का ये हेलीकॉप्टर
;
भारतीय सेना (Indian Army) का सबसे सक्षम और आधुनिक सुविधाओं से लैस हेलीकॉप्टर IAF Mi17V5 तमिलनाडु (Tamilnadu) के पास नीलगिरी जिले के कुन्नूर (Coonoor Helicopter Crash) में हादसे का शिकार हो गया। इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश और श्रीनगर में इसी सीरीज का हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है। लेकिन इसी हेलीकॉप्टर ने मुंबई अटैक 26/11 में ऑपरेशन को सफल अंजाम तक पहुंचाया था। हेलीकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कम से कम 14 लोग सवार थे। जिसमें से 11 के शव बरामद हो चुके हैं। Mi17V5 हेलीकॉप्टर वायुसेना का अहम हिस्सा है। जानिए इस हेलीकॉप्टर की खासियतों के बारे में....
रुस में बना है एमआई हेलीकॉप्टर
यह रूसी हेलीकॉप्टर कजान हेलीकॉप्टर कंपनी के द्वारा बनाया गया है। केबिन के अंदर और बाहरी स्लिंग पर कार्गो परिवाहन के लिए डिजाइन किया गया। ये हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हेलीकाप्टरों में से एक है। ट्रूप एंड आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, कॉन्वॉय एस्कॉर्ट, पेट्रोल और सर्च-एंड-रेस्क्यू मिशनों में भी तैनात किया गया है। सेना के पास अब तक Mi सीरीज के Mi 26, Mi-24, Mi-17 और Mi 17 V5 जैसे हेलीकॉप्टर शामिल हैं। जो आवश्यक, हल्के हथियारों और ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Mi-17V5 हेलीकॉप्टर की खासियतें....
1. रुसी कंपनी द्वारा बनाया गया Mi-17V5 दुनिया के सबसे सक्षम और आधुनिक सुविधाओं से लैस हेलीकॉप्टरों में से एक है।
2. ये हेलीकॉप्टर हथियार परिवहन, अग्नि सहायता, काफिले एस्कॉर्ट, गश्ती और खोज-और-बचाव (एसएआर) जैसे मिशनों को पूरी पुरा करता है।
3. Mi-17V5 Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन से लैस है।
4. इस हेलीकॉप्टर के जरिए हथियारों को निशाना बनाने के लिए आठ फायरिंग पोस्ट हैं।
5. इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा और स्टैंडर्ड रेंज 580km है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
6. ये हेलीकॉप्टर पहाड़ों में किसी भी मौसम में मिशन को अंजाम दे सकता है। अधिकतम 6,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है।