Video: पश्चिम बंगाल में विदेश राज्य मंत्री के काफिले पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

हमले का वीडियो शेयर करते हुए विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर इलाके में टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया।;

Update: 2021-05-06 09:04 GMT

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुई राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं पर अभी हिंसा थम नहीं रही है। सत्ता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के काबिज होने के बाद लागातार दोबारा हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब पश्चिम बंगाल में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग उनके वाहन में जमकर तोड़ फोड़ रहे हैं। काफिले पर हुए हमले का आरोप विदेश राज्य मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। हमले का वीडियो शेयर करते हुए विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर इलाके में टीएमसी के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में निजी कर्मचारियों पर हमला किया गया। वहीं टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों की खिड़कियों तक को तोड़ दिया।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से गुजर रहा था। इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव करते हुए लाठियों से वाहन में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। हमले में उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं, एक अन्य भी घायल हुआ है। साथ ही गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा हैं।

Tags:    

Similar News