लव अग्रवाल बोले- देश में रिकवरी रेट 94.3 प्रतिशत हुआ, बताई ये अहम बातें

3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.3% हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं।;

Update: 2021-06-08 11:33 GMT

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर जानकारी दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज़ किए गए थे, वे अब 1 लाख से भी कम हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 86,498 मामले देश में दर्ज़ किए गए। यह 3 अप्रैल के बाद अब तक एक दिन के सबसे कम मामले हैं। 

3 मई को देश में रिकवरी रेट 81.8% था, अब रिकवरी रेट 94.3% हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं। हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज़ किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है। 4 मई को देश में 531 ऐसे ज़िले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए जा रहे थे, ऐसे ज़िले अब 209 रह गए हैं। 

अगली लहर आएगी तो बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण होगा

वहीं देश की राजधानी दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत का या विश्व का डेटा देखें तो अब तक ऐसा कोई डेटा नहीं आया जिसमें दिखाया गया है कि बच्चों में अब ज्यादा गंभीर संक्रमण है। अभी कोई सबूत नहीं है कि अगर कोविड की अगली लहर आएगी तो बच्चों में ज्यादा गंभीर संक्रमण होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 87,295 नए मामले देखने को मिले। अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 2,89,96,949 पहुंच गई है। लेकिन देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,97,254 है। बीते 24 घंटे में 1,85,747 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 2,73,36,799 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि एक दिन में 2,115 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब तक देशभर में 3,51,344 मरीज जान गवा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News