15 अगस्त के कार्यक्रमों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स, फ़िल्मी गाने को लेकर दिए ये निर्देश
देशभर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav) मनाया जा रह हैं। इस मौके पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं।;
देशभर में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav) मनाया जा रह हैं। इस मौके पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) में ज्यादा भीड़ नहीं जमा होनी चाहिए।
कोरोना (Corona Virus) के नियमों का पालन करना जरूरी है। एडवाइजरी में बताया गया है कि सुबह नौ बजे के बाद तिरंगा फहराने का कार्यक्रम शुरू किया जाए। देश के विभिन्न राज्यों के राजभवनों में शाम 5 बजे के बाद 'एट होम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने कहा कि इन कार्यक्रमों में विशेष लोगों को आमंत्रित किया जाना चाहिए।
इनमें दिव्यांगजनों, शहीदों के परिवारों, कोरोना के समय अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करने वाले, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक जीतने वाले, पर्यावरण योद्धाओं और महिला सरपंचों को आमंत्रित किया जाए। ऐसे लोगों के लिए 25-30 सीटें आरक्षित करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि ऐसे कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीत बजाए जाने चाहिए। यह भी कहा गया है कि राज्यपाल और उपराज्यपाल के भवनों में बैंड पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
इसके तहत फिल्मी गानों से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। इसके अलावा सभी राज्यों को गणमान्य व्यक्तियों के भाषणों, देशभक्ति के संदेशों को सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से प्रसारित करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों की ओर से हर घर में तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने को भी कहा गया है। यह अभियान 13-15 अगस्त के बीच चलाया जाएगा।