एमके स्टालिन के बेटे को उदयनिधि स्टालिन को पार्टी में मिला अहम पद
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन बेटे और अभिनेता उदयनिधि स्टालिन को डीएमके पार्टी में अहम पद मिला है। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी इस पद पर रह चुके हैं।;
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आज अपने बेटे और अभिनेता उदयनिधि स्टालिन को पार्टी की यूथ विंग का सचिव नियुक्त किया है। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन भी इस पद पर रह चुके हैं।
Chennai: DMK President MK Stalin's son and actor Udhayanidhi has been appointed the Secretary of the DMK's youth wing. pic.twitter.com/ZXvNdUVV6T
— ANI (@ANI) July 4, 2019
बता दें कि इससे पहले इस पर पर वेल्लाकोली स्वामीनाथन के पास था। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। खबरों के मुातबिक डीएमके का मानना है कि इससे युवा पार्टी से जुड़ेंगे।
Nikhil Kumaraswamy on being appointed JD(S) Youth Wing President: Last week I said questions might arise that your family dynasty continues, but this came as a shock for me. I was really surprised when HD Deve Gowda Ji took this call. I am looking forward to work for the party pic.twitter.com/BRfZCezk3N
— ANI (@ANI) July 4, 2019
तो वहीं निखिल कुमारस्वामी को जनता दल (सेक्युलर) की यूथ विंग के अध्यक्ष बनाया गया है। निखिल कुमारस्वामी ने इस पर कहा कि बीते सप्ताह मैंने कहा था कि इस बात पर सवाल उठ सकते हैं कि आपका वंशवाद जारी है, लेकिन यह मेरे लिए एक झटके की तरह है। मुझे बहुत हैरान हुआ जब एचडी देवगौड़ा ने यह फैसला लिया। मैं पार्टी के लिए काम करना चाह रहा हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App