राज ठाकरे की मोदी सरकार को सलाह, कहा- लता और सचिन का उपयोग गलत, अक्षय कुमार इस काम के लिए थे ठीक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार को सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंदोलनरत किसानों के समर्थन में रिहाना और अन्य विदेशी हस्तियों पर पलटवार के लिए चलाए गए अपने अभियान में भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे सम्मानित लोगों से ट्वीट नहीं करवाना चाहिए था, ये लोग हमारे राष्ट्र के प्रतीक हैं।;

Update: 2021-02-07 05:52 GMT

Raj Thackrey: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने किसान आंदोलन पर एक अनोखा बयान दिया है। जिसमें राज ठाकरे ने नसीहत दी है कि केंद्र सरकार (Central government) को अपने अभियान के लिए लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर (Lata Mangeshkar and Sachin Tendulkar) जैसी हस्तियों का नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे लोगों का इस्तेमाल करना चाहिए।

राज ठाकरे ने कहा है कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर भारत रत्न (Bharat Ratna) हैं, उनकी अपनी प्रतिष्ठा है और सरकार (Government) को इसका ध्यान रखना चाहिए था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार को सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आंदोलनरत किसानों के समर्थन में रिहाना और अन्य विदेशी हस्तियों पर पलटवार के लिए चलाए गए अपने अभियान में भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे सम्मानित लोगों से ट्वीट नहीं करवाना चाहिए था, ये लोग हमारे राष्ट्र के प्रतीक हैं। इन हस्तियों को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है। अक्षय कुमार इस तरह के काम के लिए ठीक था। 

इतना ही नहीं, राज ठाकरे ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मोदी की ह्यूस्टन रैली का हवाला देते हुए कहा, इस आधार पर, अमेरिका में 'अगली बार, ट्रंप सरकार' जैसी रैली करने की कोई जरूरत नहीं थी। क्योंकि यह उस देश का आंतरिक मामला था। अगर विदेशी हस्तियों का किसानों का समर्थन करना भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने जैसा था। तो फिर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पीएम मोदी का नारा भी परेशानी भरा था। 

Tags:    

Similar News