Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया की फ्लाइट में मोबाइल ब्लास्ट, इमरजेंसी लैडिंग कराई
Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया (Air India) की उदयपुर (Udaipur) से दिल्ली (Delhi) जा रही फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट में मोबाइल ब्लास्ट हुआ है।;
Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया (Air India) की उदयपुर (Udaipur) से दिल्ली (Delhi) जा रही फ्लाइट में बड़ा हादसा होने से टल गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में आज रविवार को टेकऑफ करने ही वाला था कि एक पैसेंजर का मोबाइल बहुत गर्म हो गया और ब्लास्ट (Mobile Blast) हो गया। इसकी सूचना पायलट को दी गई। इसके बाद पायलट फ्लाइट को तुरंत रोक दिया।
एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई इस दुर्घटना के बाद कुछ पैसेंजर्स बाहर निकल गए और फर जाने से इंकार कर दिया। इसके बाद फ्लाइट की तकनीकी जांच की गई और फिर कुछ देर बाद फ्लाइट ने दिल्ली के उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार, ये घटना Air India की फ्लाइट 470 में आज सोमवार को करीब 1 बजे उदयपुर से दिल्ली आने वाली में हुई है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली-देहरादून इंडिगो Flight के इंजन में खराबी, Delhi Airport पर कराई इमरजेंसी लेंडिंग
इंडिगो फ्लाइट की भी कराई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इससे पहले इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई थी। ये घटना 21 को हुई थी। इस दौरान दिल्ली से देहरादून के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E2134 के उड़ान भरते ही इंजन में अचानक खराबी (Indigo Flight Engine Failure) आ गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी और वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की।
इसकी अधिक जानकारी देते हुए इंडिगो ने एक बयान भी जारी किया था। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली से देहरादून जा रहे विमान में अचानक तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बयान में आगे कहा कि पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार, एटीसी को सूचित किया और प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया था। इसके बाद विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतारा गया। गौरतलब है कि इमरजेंसी लैंडिंग का ये कोई पहला या दूसरा मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है।