Modi Cabinet Meeting: संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में कैबिनेट की बैठक खत्म, ये लिए अहम फैसले
Modi Cabinet Meeting: संसद भवन के एनेक्सी बिल्डिंग (Annexe Building) में मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने विशेष सत्र के पहले ही दिन यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।;
Modi Cabinet Meeting: संसद भवन के एनेक्सी बिल्डिंग (Annexe Building) में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि विशेष सत्र के पहले ही दिन पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई है। यह सत्र आज से शुरू हो चुका है, जो 22 सितंबर तक चलने वाला है। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि इस सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया जाए। ऐसे में हो सकता है कि कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) पर भी चर्चा करे और इस विधेयक को संसद में पेश किया जाए।
4 विधेयक पर अभी भी बना है सस्पेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इस सत्र में कुल 8 विधेयक पेश करने वाली है, जिनमें से 4 विधेयक की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन अन्य 4 विधेयकों के बारे में नहीं बताया गया है। ऐसे में अन्य 4 विधेयक कौन-कौन से होंगे, यह भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। विपक्ष जिस कदर महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग कर रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार विपक्ष की मांग मान लेगी और पांचवां विधेयक महिला आरक्षण विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। अगर इस विधेयक को पेश किया जाता है, तो यह आसानी के साथ पारित भी हो जाएगा, क्योंकि विपक्ष पहले ही इसपर अपनी सहमति दे चुका है।
विपक्ष महिला आरक्षण बिल पर दे रहा जोर
बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक को पहले ही लोकसभा में पेश किया जा चुका है, लोकसभा से यह विधेयक पारित भी हो चुका है। अब इसे राज्यसभा में पेश करना बाकी है। जैसे ही यह विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो जाएगा, वैसे ही यह कानून का रूप लेगा। दरअसल, महिला आरक्षण विधेयक चर्चा में तब आया, जब विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विपक्ष ने एक होकर इस मांग को सामने रखा कि विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया जाए। इसके बाद सत्र के पहले ही दिन पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें...Parliament Special Session: पीएम मोदी ने शाम 6:30 बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा