मंहगाई के बीच राहत की खबर: केंद्र सरकार ने घटाया कृषि सेस, दालों के दाम धड़ाम से नीचे गिरे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि दाल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है।;
देश में बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने दालों के दामों को घटा दिया है। मसूर की दाल पर लगने वाले कृषि सेस को घटा दिया है। यानी की पहले दाल पर कृषि सेस 20 फीसदी था, जिसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि दाल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है। अमेरिका के अलावा अन्य देशों पर भी इस नियम को लागू किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगर अमेरिका से मसूर की दाल का आयात किया जाता है, तो सीमा शुल्क 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।
आगे कहा कि अप्रैल के महीने में मसूल की दल की कीमत 70 रुपये से बढ़कर 100 रुपये पहुंच गई थी। जिसे रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 2.5 करोड़ टन दाल का आयात होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दालों की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। अब सरकार ने अमेरिका के अलावा दूसरे देशों से भी एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है और दाल पर आयात शुल्क भी घटाकर 20 फीसदी कर दिया है। केंद्र ने दालों के स्टॉक की सीमा से आयातकों को छूट देने का फैसला किया था। इसके साथ ही मिलों, थोक व्यापारियों के लिए भी नियमों में ढील दी गई।