Modi Visit UP: पीएम मोदी का सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा आज, 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, जानें पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आगमन से पहले पीएम मोदी का आज अहम दौरा है। एक बार फिर पूर्वांचल के दौरे पर होंगे पीएम मोदी।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) आगमन से पहले पीएम मोदी (PM Modi) का आज अहम दौरा है। एक बार फिर पूर्वांचल (Purvancha) के दौरे पर होंगे पीएम मोदी। जहां वह सिद्धार्थनगर में प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, वाराणसी (Varanasi) को 5200 करोड़ की सौगात और 64,000 करोड़ की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले पीएम सिद्धार्थनगर में सोमवार को प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और फिर राष्ट्रीय योजना 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' को लॉन्च करेंगे।
ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
सुबह करीब साढ़े दस बजे सिद्धार्थनगर में नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। फिर पीएम मोदी दोपहर करीब सवा एक बजे वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जिन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। वह सिद्धार्थनगर के अलावा एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जैसे जिलों में हैं। इसी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 12.25 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे।