Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में INX मीडिया के पूर्व डायरेक्टर पीटर मुखर्जी को मिली जमानत

कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आईएनएक्स मीडिया (INX Media ) के पूर्व डायरेक्टर पीटर मुखर्जी (Peter Mukerjea) को जमानत दे दी है।;

Update: 2021-12-04 12:36 GMT

दिल्ली (Delhi) की एक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आईएनएक्स मीडिया (INX Media ) के पूर्व डायरेक्टर पीटर मुखर्जी (Peter Mukerjea) को जमानत दे दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत 8 अन्य के खिलाफ प्रवर्तक निदेशालय ने मामला दर्ज किया था।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एमके नागपाल ने आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी पीटर मुखर्जी को जमानत देने का आदेश जारी किया है। दिल्ली कोर्ट ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और अन्य की कथित आपराधिक साजिश के सिलसिले में एक फर्म आईएनएक्स मीडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संबंध में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को नियमित जमानत दे दी।

जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने साल 2017 में एक केस दर्ज किया था। जिसमें आईएनएक्स मीडिया समूह को वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था। फिर इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त 2019 को और ईडी ने 16 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत भी दे दी गई। जबकि इसी मामले में कार्ति को सीबीआई ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था। अब पीटर मुखर्जी को अंतरिम जमानत दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News