मनी लॉन्ड्रिंग केसः चुनाव खत्म होते ही मुश्किल में वाड्रा, जमानत रद्द कराने के लिए HC पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय
लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद गांधी परिवार को एक और झटका मिला है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।;
लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद गांधी परिवार को एक और झटका मिला है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि हाल ही में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी।
Enforcement Directorate (ED) approaches Delhi High Court seeking bail cancellation of Robert Vadra in a money laundering case. A trial court had recently granted him anticipatory bail. pic.twitter.com/QZftuXK1VE
— ANI (@ANI) May 24, 2019
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा विदेश यात्रा की अनुमति के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक कोर्ट पहुंचे थे। रॉबर्ट के वकील ने स्पेशल जज अरविंद कुमार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि उनकी यात्रा का कार्यक्रम किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं किया जाए क्योंकि यह उनकी सुरक्षा का मामला है।
वकील ने यह भी अनुरोध किया कि उनकी अर्जी 24 मई को सुनवाई के लिए ली जाए क्योंकि प्रमुख अधिवक्ता आज दलीलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App