Tomato Price Rise: आसमान पहुंचे टमाटर के भाव, कई शहरों में कीमत 100 के पार
Tomato Rate Hike: बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर की कीमतों पर महंगाई की मार ने कई लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ कर दिया है। आइए जानते हैं टमाटर के दाम में बढ़ोतरी के बारे में....;
Tomato Rate Hike: मानसून का प्रभाव अब सब्जियों पर भी पड़ रहा है। बेमौसम बारिश (unseasonal rain) की वजह से टमाटर के भाव इतने बढ़ गए हैं कि यह धीरे-धीरे रसोई से गायब होते जा रहा हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों (tomato prices) की वजह से कई लोगों के रसोई का बजट गड़बड़ हो गया है। चुकी सबको पता है कि आलू, प्याज और टमाटर ऐसी सब्जियों में से हैं जो हमारे दैनिक प्रयोग में आती हैं। ऐसे में अचानक से इनके दाम में बढ़ोतरी से लोगों को काफी समस्या हो रही है।
वहीं, टमाटर के साथ-साथ मिर्ची और अदरक की दाम भी आसमान छू रहे हैं। हरी मिर्च 100 रुपये किलो और अदरक 200 से 250 रुपये किलो मिल रहा है। मंडी (Market) वालों का कहना है कि सभी सब्जियों के दाम में मौसम के चलते उछाल आया है।
इस वजह से अचानक महंगा हुआ टमाटर
पिछले कुछ दिनों से देश में मानसून के आने से टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। भारत में टमाटर उत्पाद करने वाले अग्रणी राज्य गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय (biperjoy) के प्रभाव का भी असर टमाटर के उत्पाद पर पड़ा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष टमाटर का उत्पाद भी कम हुआ है। यही कारण है कि टमाटर के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महीने भर पहले टमाटर का रेट 10 से 20 रुपये थे। वहीं, अब यह 70 से 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में एक किलो टमाटर का दाम 70 से 100 रुपये है, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल में दाम 80 से 100 रुपये पहुंच गए हैं। टमाटर के दाम बढ़ने का एक कारण यह भी है कि महाराष्ट्र के नासिक में पिछले महीने किसानों द्वारा टमाटर का अच्छा रेट नहीं मिलने के विरोध में सड़क पर भारी संख्या में टमाटर नष्ट कर दिया गया था। इसमें लगभग हजारों केजी टमाटर नष्ट हो गए थे। वहीं, अब भाव बढ़ने पर किसान पछता रहे हैं।