Monsoon Session : मॉनसून सत्र के शांतिपूर्ण तरीके से संचालन पर बनी सहमति, जानिये किन मुद्दों पर होगी चर्चा

कोरोना काल में शुरू होने जा रहे इस मॉनसून सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। सदन सुचारू रूप से चले, इस पर चर्चा करने के लिए ही आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।;

Update: 2021-07-17 15:55 GMT

संसद के मॉनसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में उन मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जो कि मॉनसून सत्र के दौरान उठाए जाएंगे। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि आदि मुख्य मुद्दे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना काल में शुरू होने जा रहे इस मॉनसून सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। सदन सुचारू रूप से चले, इस पर चर्चा करने के लिए ही आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम मंत्री हिस्सा लेने पहुंचे। बैठक में टीएमसी की ओर से सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुझाव दिए गए।

टीएमसी की ओर से कहा गया कि बिलों की जांच के काम में सुधार किया जाना चाहिए। साथ ही प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के प्रस्तावों को साप्ताहिक रूप से सूचीबद्ध किया जाए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस बैठक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन सीमा के साथ-साथ कई मुद्दे उठाएंगे। कोरोना वैक्सीन को लेकर भी विपक्ष मुद्दा उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सदन में कुल छह अहम मुद्दे उठाना चाहते हैं। वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बैठक में सभी ने सहमति जताई कि सदन का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। 

Tags:    

Similar News