Morbi Bridge collapse Case: मोरबी हादसे में 24 घंटे के अंदर पुलिस का एक्शन, अब तक 9 लोगों गिरफ्तार
बीते रविवार की शाम को मोरबी में मच्छु मदी पर बना केबल का पुल ज्यादा भीड़ होने की वजह से टूट गया। इस हादसे में कम से कम 140 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी।;
गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए दर्दनाक हादसे के बाद 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते रविवार की शाम को मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल का पुल ज्यादा भीड़ होने की वजह से टूट गया। इस हादसे में कम से कम 140 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी।
पुल हादसे के बाद कंपनी के 4 अधिकारी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुल के रखरखाव और संचालन के लिए जिम्मेदार ओरेवा कंपनी के 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 5 लोगों से पूछताछ की जा रही थी। उन्हें भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पहले पुलिस ने सिर्फ 4 को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आज 9 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जबकि दूसरी तरफ सीपीआई और एनसीपी पार्टी ने बीजेपी की गुजरात सरकार पर निशाना साधा। सीपीआई ने सोमवार को गुजरात के मोरबी में गिरे पुल हादसे की जांच की मांग की है। जिसमें कम से कम 140 लोगों की जान चली गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि गुजरात के मोरबी मच्छु नदी पर हाल ही में रिपेयरिंग का काम खत्म हुआ था यह बहुत दुखद घटना है। कई लोगों की जान चली गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
एनसीपी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार को मोरबी जिले में पुल गिरने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। एनसीपी ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि मच्छु नदी पर बने पुल के रिपेयरिंग काम सरकारी टेंडर पर हुआ। स्थानीय निकाय से फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिला और पुल को खोल दिया गया। आखिर क्यों और कौन इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।