Lok Sabha: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी बोले- देश की रक्षा के लिए आगे रहेगी चौकीदार की सरकार
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि हमारी चौकीदार की सरकार है। ये देश की रक्षा करने के लिए आगे रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ना सरकार का दायित्व है।;
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि हमारी चौकीदार की सरकार है। ये देश की रक्षा करने के लिए आगे रहेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ना सरकार का दायित्व है।
MoS Home Affairs, G Kishan Reddy, in Lok Sabha: Hamari 'chowkidar' ki sarkar hai. Yeh sarkar desh ki raksha karne ke liye aage rahegi. It is the duty of the government to fight terrorism. pic.twitter.com/Fnd9XK0juD
— ANI (@ANI) July 15, 2019
इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर हाल में अपनी जमीन पर आतंकवाद को फलने-फूलने से रोकना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा यह साफ किया है कि हम पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें स्पष्ट करना जरूरी है कि वह अपने देश में आतंकी शिविरों की फंडिंग बंद कर दें।
रेड्डी ने कहा कि भारत और अन्य देशों के समझाने के बावजूद भी पाकिस्तान आतंकियों को अपनी धरती का इस्तेमाल करने की छूट दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को यह बात समझ जानी चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App