तमिलनाडु में कलयुगी मां ने अपनी नाबालिग बेटी का कराया कई बार रेप, ऐसे हुआ खुलासा
तमिलनाडु में जहां एक मां ने ही अपनी नाबालिग बेटी का रेप (Daughter Rape) कराया, एक नहीं कई बार नाबालिग का रेप कराया।;
तमिलनाडु (Tamilnadu) में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक मां ने ही अपनी नाबालिग बेटी का रेप (Daughter Rape) कराया, एक नहीं कई बार नाबालिग का रेप कराया। शुरुआती रिपोर्ट में नाबालिग लड़की का सौतेला पिता बताया जा रहा है। बच्ची के माता पिता का तलाक हो चुका है और मां अपने पुरुष दोस्त के साथ रहती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला सेलम जिले का बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि नाबालिग लड़की से उसकी मां का पुरुष दोस्त पहले रेप करता था और फिर उसके एग्स को अस्पतालों में बेच दिया जाता था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां और उसके पुरुष दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
16 साल की नाबालिग पीड़िता के ओवेरियन अंडे बेचने के लिए मजबूर करने के मामले में दुष्कर्म और प्रताड़ना के आरोप सामने आए हैं। पिछले पांच वर्षों में कम से कम8 मौकों पर लड़की को उसकी मां और सौतेले पिता ने बेचने के लिए मजबूर किया। तमिलनाडु की 6 सदस्यीय टीम ने 6 जून को लड़की का बयान दर्ज किया। टीम ने जांच में पाया कि पीडि़ता को अपने एग्स बेचने के लिए मजबूर किया जाता था।
पुलिस ने कहा कि अब लड़की के बयान के आधार पर राज्य के विभिन्न प्रजनन केंद्रों की जांच की जा रही है। यदि अपराध की जानकारी में सुविधाएं पाई जाती हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और डॉक्टरों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। सौतेला पिता सैयद अली पिछले पांच वर्षों में कई बार उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार भी कर रहा था। पुलिस रिपोर्ट में लड़की की मां एस इंद्राणी जो इस अपराध में शामिल थी।