Mother's Day 2019 Poem : मदर्स डे पर कविता, पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम
Happy Mother's day 2019 / मदर्स डे कविता Mother's Day Poems : मदर्स डे 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस (International Mother's Day 2019) मनाया जाएगा। यह दिन मां को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। मां की ममता का शब्दों में बांधना नामुमकिन है।;
Happy Mother's day 2019 / मदर्स डे कविता Mother's Day Poems : मदर्स डे 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस (International Mother's Day 2019) मनाया जाएगा। यह दिन मां को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। मां की ममता का शब्दों में बांधना नामुमकिन है। मां का कोई मोल नहीं है वह अनमोल होती है। मां एक ऐसी ढाल होती है जो साथ है तो जीवन हमेशा चिंतामुक्त रहता है। मदर्स डे की बधाई देने के लिए लोग सर्च इंजन गूगल पर मदर्स डे कविता (Mother's Day Poems) मदर्स डे कोट्स (Happy Mothers Day Quotes), मदर्स डे पर कवितएं (Happy Mothers Day Poem's), मदर्स डे शायरी (Happy Mothers Day Shayari), मदर्स डे पर भाषण (Happy Mother Day speech), मदर्स डे इमेज (Happy Mothers Day Images), मदर्स डे फोटो (Happy Mothers Day Photo), मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Mothers Day Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh), मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड (Happy Mothers Day Greeting Cars), मदर्स डे इमेजेस (Happy Happy Mother's Day Images), मातृ दिवस पर कविता (Happy Mother Day Poem), मातृ दिवस शायरी (Happy Mother Day Shayari), मातृ दिवस स्टेटस (Happy Mother Day Status), मातृ दिवस पर शायरी (Happy Mother Day Par Shayari) और मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Mother Day ki shubhkamnaye sandesh) खूब सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए मदर्स डे की पांच कविताएं लेकर आएं हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर मां को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
मेरी प्यारी माँ तू कितनी प्यारी है
जग है अंधियारा तू उजियारी है
शहद से मीठी हैं तेरी बातें
आशीष तेरा जैसे हो बरसातें
डांट तेरी है मिर्ची से तीखी
तुझ बिन ज़िंदगी है कुछ फीकी
तेरी आंखो में छलकते प्यार के आंसू
अब मैं तुझसे मिलने को भी तरसूं
माँ होती है भोरी भारी
सबसे सुन्दर प्यारी प्यारी
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
जन्म दात्री
ममता की पवित्र मूर्ति
रक्त कणो से अभिसिंचित कर
नव पुष्प खिलाती
स्नेह निर्झर झरता
माँ की मृदु लोरी से
हर पल अंक से चिपटाए
उर्जा भरती प्राणो में
विकसित होती पंखुडिया
ममता की छावो में
सब कुछ न्यौछावर
उस ममता की वेदी पर
जिसके
आँचल की साया में
हर सुख का सागर!
-बृजेशकुमार शुक्ला
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
मेरे सर्वस्व की पहचान
अपने आँचल की दे छाँव
ममता की वो लोरी गाती
मेरे सपनों को सहलाती
गाती रहती, मुस्कराती जो
वो है मेरी माँ।
प्यार समेटे सीने में जो
सागर सारा अश्कों में जो
हर आहट पर मुड़ आती जो
वो है मेरी माँ।
दुख मेरे को समेट जाती
सुख की खुशबू बिखेर जाती
ममता की रस बरसाती जो
वो है मेरी माँ।
-देवी नांगरानी
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
माँ आँखों से ओझल होती,
आँखें ढूँढ़ा करती रोती।
वो आँखों में स्वप्न सँजोती,
हर दम नींद में जगती सोती।
वो मेरी आँखों की ज्योति,
मैं उसकी आँखों का मोती।
कितने आँचल रोज भिगोती,
वो फिर भी ना धीरज खोती।
कहता घर मैं हूँ इकलौती,
दादी की मैं पहली पोती।
माँ की गोदी स्वर्ग मनौती,
क्या होता जो माँ ना होती।
नहीं जरा भी हुई कटौती,
गंगा बन कर भरी कठौती।
बड़ी हुई मैं हँसती रोती,
आँख दिखाती जो हद खोती।
शब्द नहीं माँ कैसी होती,
माँ तो बस माँ जैसी होती।
आज हूँ जो, वो कभी न होती,
मेरे संग जो माँ ना होती।।
-गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल'
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर', कहला न सका ।
जन्नत.. के धनी पैर.. कभी सहला न सका ।
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं 'निकम्मा', कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
बुढापे का सहारा.. हूँ 'अहसास' दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका ।
वो 'भूखी', सो गई 'बहू', के 'डर', से एकबार मांगकर,
मैं सुकुन.. के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।
नजरें उन बुढी, आंखों.. से कभी मिला न सका ।
वो दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
जो हर रोज ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे दीवाली पर दो जोड़, कपडे सिला न सका ।
बिमार बिस्तर से उसे शिफा, दिला न सका ।
खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
माँ के बेटा कहकर दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
दवाई, इतनी भी महंगी.. न थी के मैं ला ना सका ।
Happy Mother Day 2019 / Mother's Day Poems / Mothers Day Poems / Mothers Day Shayari / Mother's Day Shayari / Happy Mother Day Poem / Happy Mothers Day Shayari / Happy Mother's Day Shayari / मदर्स डे कविता / मदर्स डे की शुभकामनाएं / मदर्स डे शायरी / हैप्पी मदर्स डे शायरी/ मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर्स डे 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App