नए मोटर व्हीकल ऐक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस का गडकरी के घर प्रदर्शन, भारी सुरक्षाबल तैनात
1 सितंबर से लागु किए गए नए मोटर वाहन एक्ट को लेकर जनता के साथ विपक्षी पार्टियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधित प्रावधानों को लेकर सड़क पहिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।;
1 सितंबर से लागु किए गए नए मोटर वाहन एक्ट को लेकर जनता के साथ विपक्षी पार्टियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधित प्रावधानों को लेकर सड़क पहिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH Delhi: Indian Youth Congress (IYC) holds protest outside the residence of Nitin Gadkari, the Union Minister of Road Transport & Highways, against the amended provisions of the Motor Vehicle Act. pic.twitter.com/OJawhb1OHL
— ANI (@ANI) September 11, 2019
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारी जुर्माने को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रतिकात्मक विरोध के रूप में स्कूटर का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वहां मौजूद पुलिस व सुरक्षाबलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही कांग्रेस सहित कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और भाजपा प्रशासित गुजरात सरकारों ने भी इसे लागू करने से मना कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App